Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये 5 स्वादिष्ट मिठाईयां

रक्षाबंधन पर खाने के लिए 5 स्वादिष्ट मिठाईयां जो ज़रूर ट्राई करनी चाहिए।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

बेसन की बर्फी

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

यह स्वादिष्ट मिठाई बेसन से बनाई जाती है। इसमें आप कटे हुए ड्राय फ्रूट्स भी मिला सकते हैं जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

शक्करकंद का हलवा

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

यह गाढ़ा हलवा शकरकंदी, ढेर सारा घी और काजू से बनाया जाता है। इसे आप कद्दूकस किए हुए गुड़ से मीठा कर सकते हैं।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

श्रीखंड

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

यह पारंपरिक गुजराती मिठाई है जो गाढ़े दही, शक्कर या शहद से बनाई जाती है और इसमें केसर का स्वाद डाला जाता है।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

नारियल के लड्डू

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

यह लोकप्रिय मिठाई खासकर त्योहारों और खास मौकों पर बनाई जाती है। नारियल और दूध से तैयार यह लड्डू बहुत स्वादिष्ट होते हैं।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

खीर

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

यह मलाईदार और मुलायम मिठाई है जिसे ठंडा या गर्म दोनों तरह से परोसा जा सकता है। इसमें केसर, भुने हुए मेवे और सूखे मेवे डाले जा सकते हैं।

क्रेडिट : Photo Credits: HT File Photo

राखी पर ट्रेवेलर सिबलिंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 गिफ्ट्स